भुवनेश्वर. अनुसुचित जाति व जनजाति कल्याण विभाग द्वारा चलाये जा रहे 13 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय 147 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्य करने वाले समस्त पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से शुरु हुआ. प्लस 2 विज्ञान व वाणिज्य के समस्त विषयों के लिए शिक्षकों चरणबद्ध तरीके से यह प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. सोमवार से प्रारंभ हुए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी 19 जनवरी को खत्म होगा. इस कार्यक्रम में कुल 30 कार्य दिवस रहेंगे तथा यह सारा वर्चुअल में आयोजित होगा. सोमवार की सुबह फिजिक्स पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति शोध प्रशिक्षण प्रतिष्ठान के सलाहकार तथा निदेशक प्रोफेसर अखिल बिहारी ओता ने इसका उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में 44 पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षकों सक्रिय रूप से भाग लिया. अपने उद्घाटन भाषण में प्रो ओता ने आशा व्यक्त की कि इस कार्यक्रम के द्वारा प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षकों के शिक्षा के स्तर सुधार होगा.
Home / Odisha / अनुसूचित जाति व जनजाति विकास विभाग के पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स के लिए वर्चुअल प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …