Home / Odisha / CMS ELECTION – झूठे वादों वालों से सावधान!!! पवन भावसिंहका ने मतदाताओं से किया आह्वान

CMS ELECTION – झूठे वादों वालों से सावधान!!! पवन भावसिंहका ने मतदाताओं से किया आह्वान

  • संकल्प पत्र में अपने वादों को गिनाया, जनता को सोचने के लिए एक मुद्दा भी छोड़ा

  • कहा- अग्रवाल विकास ट्रस्ट का विशाल भवन बन रहा है तो मारवाड़ भवन की आवश्यकता क्यों?

  • यदि इसका निर्माण हुआ तो क्या जनता के पैसे का दुरुपयोग नहीं होगा ?

हेमंत कुमार तिवारी, कटक

कटक मारवाड़ी समाज के प्रत्याशी पवन भावसिंहका ने आज एक नया मुद्दा ही छेड़ दिया है। उन्होंने अपने संकल्प पत्र की एक प्रति हमें उपलब्ध कराई है, जिसमें सबसे अहम बात उनका मतदाताओं से आह्वान है। इसमें उन्होंने कहा है कि “झूठे वादों वालों से सावधान!!!” यहां पर पवन का इशारा कटक मारवाड़ी समाज में सबसे चर्चे के केंद्र बिंदु में रहा मारवाड़ भवन की तरफ लग रहा है।

अग्रवाल विकास ट्रस्ट का निर्माणाधीन भवन

बातचीत के दौरान पवन जी ने कहा कि कटक में अग्रवाल विकास ट्रस्ट का एक विशाल भवन बन रहा है, तो यहां मारवाड़ भवन की जरूरत क्या है? पवन जी ने कहा कि अग्रवाल विकास ट्रस्ट का भवन लगभग ₹25 करोड़ की लागत से बनने वाला है। ऐसी स्थिति में लोगों को सोचना चाहिए कि एक और मारवाड़ भवन की जरूरत क्या है? अग्रवाल विकास ट्रस्ट भी मारवाड़ी समाज का ही एक हिस्सा है और मारवाड़ी समाज के सामुदायिक भवन को मारवाड़ भवन कहते हैं, तो क्या इस भवन को हम मारवाड़ भवन के रूप में नहीं देख सकते? पवन जी ने कहा कि अगर कोई दूसरा मारवाड़ भवन बनता है तो वह समाज के सदस्यों के योगदान से ही बनेगा, तो ऐसे में क्या उस राशि का दुरुपयोग नहीं होगा, जिसका हम कहीं अन्यत्र समाज सेवा और अपनों के विकास पर खर्च कर सकते हैं? इस दौरान पवन जी ने बातचीत में अपने घोषणा पत्र का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि अगर अध्यक्ष चुनकर मैं आता हूं, तो अपनी कार्यकारिणी में महिलाओं को आधे का अधिकार दूंगा। अर्थात 6 लोगों की टीम होगी तो उसमें 3 महिला सदस्य शामिल होंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि हम कुछ ही दिनों में कटक मारवाड़ी समाज का स्थाई कार्यालय भी उपलब्ध करा देंगे।

पवन भावसहिंका का घोषणा पत्र (संकल्प पत्र)

पवन भावसिंहका का संकल्प पत्र इस प्रकार है :-

1- सर्वप्रथम समाज के सहयोग से संस्था का स्थाई कार्यालय बनवाऊंगा।

2- लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान सभी का अधिकार है ना कि सिर्फ पंजीकृत सदस्यों का।

3- मातृशक्ति का सम्मान एवं कार्यकारिणी में समान अधिकार।

4- समाज में किसी भी प्रकार की फिजुलखर्ची/अपव्यय को रोकने की कोशिश करूंगा।

5- समाज की कुंवारी बच्चों और बच्चियों के लिए एक बायोडाटा बैंक बनाएंगे।

6- समाज में नियमित होने वाले तलाक के मुकदमों को कटक मारवाड़ी समाज द्वारा आपसी सलाह द्वारा सुलह कराने की व्यवस्था होगी।

7- सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं को समाज में उपलब्ध कराना, जैसे कि वरिष्ठ नागरिक कार्ड, गर्भवती महिलाओं द्वारा मुफ्त शिशु जन्म, जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई, इत्यादि-इत्यादि।

8- समाज के सभी घटकों से मिलकर एक दूसरे का सहयोग कर समाज को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे।

9- प्रतिवर्ष आय व्यय का हिसाब समाज के समक्ष प्रस्तुत करेंगे (ऑडिटेड बैलेंस शीट)।

10- सुदृढ़ समाज गठन के लिए अगर किसी बंधु को समाज के प्रति कोई विरोध हो तो कार्यालय से संपर्क कर विरोध करके निस्तारण कराने की व्यवस्था देंगे।

Share this news

About desk

Check Also

भुवनेश्वर में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पति हिरासत में

भुवनेश्वर। भुवनेश्वर के यूनिट-4 के रामपुर बस्ती क्षेत्र में रविवार सुबह एक महिला की संदिग्ध …

One comment

  1. Shailesh Kumar verma

    समाचार सराहनीय है पवन कुमार भावसिंहका जी का उठाया हुआ मुद्दा भी बहुत हद तक सही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *