
कलाहांडी. जिले के कोकसरा ब्लॉक के अंतर्गत केंदुगुड़ा गांव में बीजू एक्सप्रेसवे के पास बस के पलट जाने से 20 से अधिक यात्री घायल हो गए. यह हादसा कल शाम हुआ. बस छत्तीसगढ़ के देवभोग से हैदराबाद जा रही थी. इसमें लगभग 45 मजदूर सवार थे. स्थानीय लोगों ने तुरंत यात्रियों को बचाया और घायलों को कोकसरा और धर्मगढ़ अस्पताल पहुंचाया. बस चालक को गंभीर रूप से चोटें आई हैं. हादसे की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव में जुटी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
