कटक. ठंड का मौसम आ चुका है. पारा धीरे-धीरे नीचे जाने लगा है. गरीब लोगों के लिए यह मुसीबतों का पहाड़ लेकर आता है. विशेषकर समाज के गरीब तथा निम्न वर्ग के व्यक्तियों को इस मौसम में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. दिन का समय तो जैसे तैसे निकल जाता है, परंतु इन निवासहीन लोगों के लिए रात काटना एक तरह से बहुत बड़ी समस्या हो जाती है. खाने-पीने की समस्या के साथ शीतवस्त्रों की कमी इन्हें ठंड में ठिठुरने के लिए मजबूर कर देती है. समाज के निम्न वर्ग के व्यक्तियों की इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कटक के कुछ समाजसेवियों ने अपने व्यक्तिगत प्रयास से इन्हें राहत पहुंचाने के लिए प्रयास किए हैं. कटक बक्सी बाजार के कांतिलाल परबिया, त्र्यंबकलाल माणेक और नवनीत भाई ठक्कर ने रात्रि के समय रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, अस्पताल, चंडी मंदिर आदि जैसे शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर जाकर ऐसे व्यक्तियों में कंबल, टोपी जैसे गर्मवस्त्रों का वितरण किया है. पिछले कुछ वर्षों से यह समाजसेवी अपने व्यक्तिगत प्रयासों से ऐसे सराहनीय कार्य करते आ रहे हैं. कांतिलाल का कहना है कि ईश्वर ने हमें मनुष्य जन्म दिया है और विचार शक्ति दी है, जिससे हमें संसार के अभावग्रस्त लोगों की आवश्यकताओं के बारे में सोचते हुए उनकी सहायता के लिए यथासंभव प्रयास करने चाहिए. उनका मानना है कि हम तो केवल माध्यम बन सकते हैं, परंतु असली सहायता तो ईश्वर ही करता है.
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2020/12/WhatsApp-Image-2020-12-13-at-10.31.11-AM-660x330.jpeg)