Home / Odisha / कोरोना को लेकर भुवनेश्वर के बारों में छापा, चार बार सील, 72 से जुर्माना वसूला

कोरोना को लेकर भुवनेश्वर के बारों में छापा, चार बार सील, 72 से जुर्माना वसूला

भुवनेश्वर. राजधानी क्षेत्र के लगभग 16 बारों में कोरोना नियमों को लेकर छापेमारी की गयी. इस दौरान लगभग 32 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है. चार बार को सील किया गया है. कई दर्जन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. जानकारी के अनुसार, बार और रेस्टुरेंट द्वारा कोविद-19 दिशानिर्देशों के उल्लंघन के संबंध में एक विशेष अभियान कैपिटल और खारबेलनगर थाना क्षेत्रों के छह बार में एक साथ छापे मारे गए. छापे के दौरान खारबेलनगर थानांतर्गत मैड म्यूल बार और कैपिटल थाना के तहत अजीत बार में काफी संख्या में ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली. यहां कोरोना नियमों का उल्लंघन पाया गया. यहां कुल 72 लोगों से 28000 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया.

इसी तरह लक्ष्मीसागर, बालियंता और बड़गड़ थाना क्षेत्रों के दस बारों में कल रात 9 बजे एक साथ छापा मारा गया. इस अभियान में दो प्लाटून सुरक्षाबल के साथ 15 अधिकारी, जिसमें आईआईसी बड़गड़, बालियांता और लक्ष्मीसागर थाना शामिल थे. इस दौरान स्वागत और मोहंती बार में खुलेआम शराब परोस कर कोविद के मानदंडों का उल्लंघन करते हुए पाया गया. बार को सील कर दिया गया है और कुल 4000 रुपये बतौर जुर्माना लगाया गया.

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

राज्य में अब तक लगभग 10 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद

    धान खरीदी की मंत्री ने की समीक्षा     किसानों को मिली हजारों …