Home / Odisha / मालकानगिरि में दो माओवादी मारे गये, हथियारों का जखीरा बरामद

मालकानगिरि में दो माओवादी मारे गये, हथियारों का जखीरा बरामद

मालकानगिरि. मालकानगिरि पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम ने शनिवार रात एक ऑपरेशन में दो माओवादी कैडर को मार गिराया. जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर एक तलाशी अभियान शुरू किया गया था. इस दौरान माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच भिड़ंत हो गयी. इस दौरान दो माओवादी मारे गये. यह मुठभेड़ स्वाभिमान आंचल में ओडिशा-आंध्र सीमा के साथ सटे पूर्ववर्ती क्षेत्र में हुई. फायरिंग के दौरान अन्य माओवादी फरार हो गये. घटनास्थल से दो माओवादियों के शव मिले. साथ ही घटनास्थल से हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा भी बरामद हुआ है. मालकानगिरि के जिला पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश खिलार ने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान दो माओवादियों की मौत हुई है. आगे का तलाशी अभियान जारी है.

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व शुक्रवार रात को कंधमाल जिला के गोचापड़ा के एक गाँव में स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) – जिला स्वैच्छिक बल (डीवीएफ) और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में एक महिला माओवादी की मौत हो गई थी. गुप्त सूचना के आधार पर एसओजी और डीवीएफ की संयुक्त टीम ने तलाश अभियान शुरू किया था. इसी दौरान कंधमाल जिले के गोचापड़ा में एसओजी और डीवीएफ की संयुक्त टीम और सीपीआई माओवादी के केकेबीएन डिवीजन के कैडरों के बीच मुठभेड़ हो गयी. मुठभेड़ के बाद तलाशी के दौरान दो आग्नेयास्त्र और गोला बारूद जब्त किए गए. साथ ही वर्दी में एक महिला माओवादी का शव इलाके से बरामद किया गया था.

Share this news

About desk

Check Also

डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित

अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *