सुधाकर कुमार शाही, कटक
कटक मारवाड़ी समाज का स्वास्थ परीक्षण शिविर का शुभारंभ हो गया हैै. सीएमएस कार्यालय, मारवाड़ी हिंदी विद्यालय, बालू बाजार में आयोजित शिविर सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगा. इस शिविर का संचालन व परामर्श कटक शहर के जाने-माने डाँक्टरों और विशेषज्ञों द्वारा हो रहा है. आर्थोपेडिक, डेंटल, आई, कार्डियोलाजी, न्यूरोलाजी और जनरल मेडिसिन से संबंधित विशेषज्ञ उपलब्ध हैं. कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन मोदी ने सभी लोगों से उपरोक्त शिविर का लाभ लेने का आग्रह किया है.
इस दौरान रक्त परीक्षण भी किया जायेगा. इसलिए लोगों से खाली पेट आने की अपील की गयी है. इस दौरान लिवर फंक्सन टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल, रेनल फंक्शन टेस्ट, रेंडम फास्टिंग टेस्ट, एचबी ए-1सी, कंप्लिट थायरायड और आयरन डिफिसिएंसी टेस्ट किया जायेगा. कुल 58 प्रकार की जांच की जायेगी.