कटक. इण्डो एशियन टाइम्स परिवार के वरिष्ठ सदस्य सुधाकर कुमार शाही कटक रेलवे स्टेशन कांसल्टेटिव कमेटी के सदस्य नामित किये गये हैं. पूर्व तट रेलवे खुर्दा रोड डिविजन ने उनको इस पद के लिए नामित किया है. यह जानकारी सीनियर डिविजनल कामर्सियल मैनेजर, खुर्दा रोड कार्यालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है. रेलवे स्टेशन कांसल्टेटिव कमेटी की जिम्मेदारी स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा और स्टेशन के सर्वागिण विकास को लेकर काम करती है. उल्लेखनीय है कि सुधाकर कुमार शाही इण्डो एशियन टाइम्स के साथ-साथ अन्य समाजसेवी संस्थाओं के साथ जुड़े हुए हैं. बहुत की कम समय में सुधाकर ने समाजसेवा के साथ-साथ पत्रकारिता क्षेत्र में अपनी पहचान स्थापित की है. सुधाकर कुमार साही चिकित्सा जगत में जुड़े हुए हैं. यह राष्ट्रहित के लिए कार्य कर रही सैल्यूट तिरंगा संस्था से भी जुड़े हुए हैं. यह इस संस्था में स्वास्थ्य समिति के चेयरमैन के पद की जिम्मेदारियों का निर्वहन भी बखूबी से कर रहे हैं. इसके साथ ही एक समाजसेवी संस्था सेवा एनजीओ के भी अध्यक्ष पर की जिम्मेदारियों को निवाह रहे हैं.
कटक रेलवे स्टेशन कांसल्टेटिव कमेटी के सदस्य नामित होने पर उद्योगपति सुनिल मुरारका, कमल हसन, रेलवे के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है.
इधर, सुधाकर कुमार शाही ने इस जिम्मेदारी के लिए रेलवे के पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया है और कहा कि वह यात्रियों के हित के लिए सदैव कार्य करते रहेंगे. साथ ही शुभकामनाएं देने वाले लोगों के प्रति आभार जताते हुए शाही ने कहा कि इन सभी लोगों की बधाइयां हमें निरंतर आगे जिम्मेदारियों को पूरा करने के प्रति प्रेरित करेंगी.