भुवनेश्वर, कटक और राउरकेला समेत अधिकांश इलाकों में नदी के तटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब
भुवनेश्वर/कटक – भगवान भास्कर और आस्था का महापर्व छठ को लेकर ओडिशा में धूम है। भुवनेश्वर में कुआखाई नदी के तट पर व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया, जबकि कटक में महानदी के तट पर लोगों की आस्था देखती बनी। राउरकेला और संबलपुर, बालेश्वर, भद्रक आदि शहरों में छठ धूमधाम से मनाया जा रहा है। भुवनेश्वर में कुआखाई छठ पूजा समिति ने और कटक में कटक महानगर छठ पूजा समिति ने छठ आयोजन को लेकर भव्य तैयारियां की थी। भगवान जगन्नाथ की धरती पर हर साल की तरह इस साल भी छठ पूजा को लेकर तटों को सजाया गया था।