
सुधाकर कुमार शाही, पुरी
पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन में छूटे ट्राली बैग को आरपीएफ की टीम ने संबंधित यात्री को सौंप दिया है. आरपीएफ के इस कार्य की वहां मौजूद लोगों प्रशंसा की है. बताया जाता है कि कल सुबह स्टेशन पर खड़ी खाली ट्रेन की जांच की जा रही थी. इसी दौरान कोच नंबर बी-2 में सीट नंबर 45 के नीचे एक बड़ा ट्रॉली बैग पाया गया. जांच के दौरान देखा गया है कि यह बैग पूरी तरह से बंद हालत में है. बैग के साथ एक पहचान पत्र टैग किया गया था. इस पर नाम वंशिका गादोड़िया और उनका संपर्क नंबर का उल्लेख किया गया था. उसके बाद उपरोक्त आरपीएफ स्टाफ ने ड्यूटी अधिकारी एसआई पांडव नायक को इसकी जानकारी दी तथा उनके निर्देशानुसार औपचारिकताओं को पूरा करते हुए संबंधित यात्री को सूचना दी गयी और बरामद बैग को आरपीएफ पोस्ट में लाया गया. बैग में टैग किये गये पहचान कार्ड पर उल्लेखित नंबर पर संपर्क किया गया तो पता चला कि बैग वंशिका गादोड़िया का है. वह पुरी में होटल मेफेयर में अपने परिवार के सदस्यों के साथ शादी समारोह में भाग लेने आई हैं. उतरते समय बैग ट्रेन में छूट गया था. बैग को उनको सौंप दिया गया और उसमें उनके सभी समान सुरक्षित पाये गये हैं. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने आरपीएफ के इस कार्य की खूब सराहना की है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
