सुधाकर कुमार शाही, कटक
आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने नशाखुरानी गिरोह के एक कुख्यात सदस्य को धर-दबोचा है. उसकी पहचान प्रमोद दास के रूप में बतायी गयी है. उसे न्यायिक हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. यह जानकारी आरपीएफ की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है. बताया गया है कि आरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार परिडा को एक गुप्त सूचना मिली थी कि नशाखुरानी गिरोह का कुख्यात प्रमोद दास, जो चार दिसंबर की एक घटना में शामिल था, माहंगा थाना क्षेत्र स्थित गोपालपुर अपने घर में है. यह सूचना सब-इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार परिडा ने आईआईसी आरपीएफ कटक प्रवीण कुमार तथा आईआईसी जीआरपी कटक उमाकांत विश्वाल को दी. इसके आधार पर दोनों बलों की एक संयुक्त टीम ने गोपालपुर में छापेमारी की और प्रमोद दास को धर-दबोचा. तलाशी के दौरान उसके घर से एक लैपटाप (कीमत लगभग 20 हजार) निट्रोसन टैबलेट एक स्ट्रिप, जिसे ट्रेन में यात्रियों को नशे के लिए दिया जाता होगा तथा एक पीड़ित यात्री प्रशांत राउत नाम से एक आधार कार्ड बरामद किया गया. आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने प्रमोद दास को गिरफ्तार कर जेएमएफसी ग्रामीण, कटक की कोर्ट में पेश किया और उसे न्यायिक हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अभियान चलाने वाली टीम में आरपीएफ के एसआई पीके परिडा, जीआरपी के दो एसआई पीके सस्मल और पूर्णचंद्र राउत, आरपीएफ के दो कांस्टेबल एसपी यादव और ए कुमार, जीआरपी के दो कांस्टेबल एफ केते तथा पी लेंका शामिल थे.