
मालकानगिरि. यहां एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को मालकानगिरि जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, यह हादसा स्क्वायर नंबर 16 पर उस समय हुई जब चार युवक और दो युवतियां मोटरसाइकिल से मोटू से मलकानगिरी शहर में जा रहे थे. बताया गया है कि ये सभी श्रमिक वर्ग से हैं. उनकी पहचान नहीं हो पायी थी और तीनों घायलों का इलाज चल रहा था.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
