बारिपदा. जिले के रायरंगपुर थाना क्षेत्र के हाटीबाड़ी के पास गुरुवार को एक निजी बस के पलट जाने से कम से कम 25 यात्री घायल हो गए. इनमें से दस यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं. हादसे की जानकारी मिलने पर स्थानीय अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ वाहन के अंदर फंसे यात्रियों को बचाया. सभी घायल यात्रियों को रायरंगपुर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, बस 50 से अधिक यात्रियों को रायरंगपुर से बारिपदा ले जा रही थी. इसी दौरान वाहन पर से चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे खेत में पलट गयी.
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …