Home / Odisha / परी के माता-पिता से मिलीं प्रदेश भाजपा प्रभारी पुरंदेश्वरी

परी के माता-पिता से मिलीं प्रदेश भाजपा प्रभारी पुरंदेश्वरी

  •  मामले की सीबीआई जांच और अरुण साहू से इस्तीफे की मांग को दोहराया

भुवनेश्वर. तीन दिवसीय ओडिशा दौरे पर पहुंचीं डी प्रदेश भाजपा के प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने गुरुवार को नयागढ़ जिले के जदुपुर गांव का दौरा किया. वहां पहुंचकर वह उन्होंने 5 साल की नाबालिक बच्ची परी जिसकी हत्या कर दी गई है, उसके माता-पिता से मिलीं. उनके परिवार जनों से मिलने के बाद श्रीमती पुरंदेश्वरी ने कहा कि इस मामले में आरोपित को बचा रहे राज्य के कृषि मंत्री अरुण साहू को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाना चाहिए. साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए. बुधवार देर शाम भुवनेश्वर पहुंचने के बाद पुरंदेश्वरी गुरुवार को नयागढ़ दौरे पर गयी. उनके साथ प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष समीर मोहंती वरिष्ठ भाजपा नेता कनक वर्धन सिंहदेव वह पार्टी के प्रदेश महासचिव लेखाश्री सामंत सिंहार व अन्य नेता भी शामिल थे.
पुरंदेश्वरी ने परी के परिवार से जाकर घटना के बारे में पूछ कर जानकारी ली तथा जहां से परी का शव बरामद हुआ था उस स्थान का दौरा किया. इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा नेताओं ने कहा कि क्राइम ब्रांच हो या फिर एसआईटी की जांच, इनमें से परी के परिवार को न्याय नहीं मिलने वाला है, क्योंकि मंत्री अरुण साहू जांच को प्रभावित कर सकते हैं. ऐसे में मंत्री साहू को मंत्रिमंडल से हटाने तथा मामले को सीबीआई जांच के लिए देने की आवश्यकता है.
उल्लेखनीय है कि गत 14 जुलाई को पर एक गांव में खेल के समय नहीं लौटी. बच्ची को ना देखने के कारण परिवार के लोगों ने थाने में मामला दर्ज किया था, उसी माह 23 को परी का शव बरामद किया गया था. लेकिन 4 माह के पुलिस जांच के बाद भी पुलिस हत्यारों को पकड़ने में नाकाम रहा है. परी के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि आरोपित बीजद के नेता होने के कारण स्थानीय मंत्री अरुण साहु उनका बचाव कर रहे हैं. यही कारण है कि हत्यारों को अब तक पकड़ा नहीं जा सका है.

Share this news

About desk

Check Also

स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना

आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *