भुवनेश्वर. आगामी जनवरी माह से राज्य में स्कूल खोले जा सकते हैं. राज्य में जनवरी से स्कूल खोलने के संबंध में सरकार योजना बना रही है. राज्य के जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सबसे पहले 10वीं और 12वीं की कक्षा को खोलने का के लिए प्राथमिकता दी जाएगी. अन्य क्लासें खुलेंगी या नहीं, इस बारे में अभी निर्णय नहीं किया गया है. स्कूल खोलने के पश्चात कम से कम 100 दिन क्लास होने के बाद परीक्षा होगी. जनवरी में स्कूल खोलने पर शनिवार व रविवार के दिनों में भी क्लास में आयोजित होगी. केवल त्योहारों के दिन छुट्टी रहेगी. कुछ दिनों में बच्चों पर दबाव को कम करने के लिए मुख्यमंत्री के जरिए पढ़ाई के सामग्री का उद्घाटन कर प्रदान किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि कोरोना के लिए मार्च माह से स्कूल बंद हैं. बच्चे ऑनलाइन में पढ़ रहे हैं.
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …