
कटक:- बीजू महिला जनता दल कटक की ओर से ओडिशा मो परिवार जीवन बिंदु कार्यक्रम के तहत अध्यक्ष अनीता बेहरा के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन टाउन हॉल में किया गया. जिसमें कुल 72 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. इस शिविर का उद्धघाटन स्मिता सामंत राय ने किया.

इस शिविर में मुख्य रूप से पूर्व विधायक देवाशीष सामंतराय, सांसद सुभाष सिंह, मो सरकार मुख्य अरुण पटनायक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस रक्त दान कार्यक्रम को सफल बनाने में बीजू महिला जनता दल कटक की कार्यकारी अध्यक्ष सम्पत्ति मोड़ा, बीजू महिला जनता दल की प्रमुख नेत्री सुभद्रा, बीजू जनता दल प्रमुख रंजन विश्वाल, मधुसूदन साहू के साथ अन्य कार्यकर्ताओं का योगदान रहा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
