-
लोकायुक्त ने दिया निर्देश, कांग्रेस ने लिया श्रेय
भुवनेश्वर. राज्य में कोरोना महामारी के समय बहुचर्चित पीपीई कीट व अन्य कोविद सामग्री की खरीद में करोड़ों रुपए के घोटाले में राज्य सरकार के शामिल होने को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने लोकायुक्त का ध्यान आकर्षित किया था. लोकोयुक्त ने इस मामले में विजिलेंस को जांच करने के लिए निर्देश दिया है. यह कांग्रेस के लिए नैतिक विजय है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि इस मामले में लोकायुक्त के न्यायालय में विजय प्राप्त करने के बाद कांग्रेस मामले को लेकर लोगों के बीच जाएगी. उन्होंने कहा कि हम इस बात को लेकर आशावादी हैं कि इस मामले में न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में जिन अधिकारियों व मंत्रियों के नाम मीडिया में आये थे, उन सभी लोगों को जांच के दायरे में लाया जाए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की असली चेहरा व चरित्र का पर्दाफाश जांच के बाद ही होगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पारदर्शी सरकार होने का दावा कर रही है, लेकिन राज्य सरकार और जनता दल लोगों के पैसे का जो लूट किया है. राज्य की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि आगामी फरवरी माह में लोकायुक्त समस्त प्रकार जांच की जानकारी देने तक कांग्रेस लोगों के बीच इस मामले को लेकर जाएगी व आंदोलन करेगी.