
भुवनेश्वर. भारतीय तटरक्षक बल ने बंगाल की खाड़ी से 19 बांग्लादेशी मछुआरों को बचाया है. बताया गया है कि भारतीय तटरक्षक बल का विमान 7 दिसंबर को रात बंगाल की खाड़ी में ऑपरेशनल टास्किंग पर था. इस दौरान उसने भारतीय क्षेत्र में मछली पकड़ने वाली एक नाव को देखा, जिसके बाद वीएचएफ रेडियो पर नाव से संपर्क किया गया, जिस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. इसके बाद विमान ने भारतीय तटरक्षक पोत वरद को सूचना दी, जो एक अन्य परिचालन मिशन पर बंगाल की खाड़ी में तैनात किया गया था. जहाज वरद तुरंत नाव की ओर आ गया और 8 दिसंबर को तड़के इनको बचाया. नाव पर चालक दल के साथ 19 लोग थे, जिनकी पहचान बांग्लादेशी के रूप में की गयी है. जांच के दौरान पता चला है कि ये मछली पकड़ने के लिए 15 नवंबर को बांग्लादेश के कॉक्सबाजार से निकले थे. मशीनरी में खराबी के कारण नाव भारतीय ईईजेड में आ गया. बिना राशन पानी के ये कमजोर हो गये हैं. इनको तटरक्षक जहाज द्वारा प्राथमिक चिकित्सा, भोजन और पानी उपलब्ध कराया गया. यह जानकारी यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है. इसमें बताया गया है कि बांग्लादेश कोस्ट गार्ड ने भारतीय कोस्ट गार्ड से मौजूदा समझौता के अनुसार आग्रह किया है कि अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के आसपास के क्षेत्र में निर्धारित स्थान पर चालक दल के साथ फंसे हुए फिशिंग नाव को संभालने के लिए आवश्यक व्यवस्था की जाये. बांग्लादेश अधिकारियों को सौंपने के लिए तटरक्षक जहाज द्वारा फंसे हुए नाव को निकाला जा रहा है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
