भुवनेश्वर. निबंध लेखक रामचंद्र महंत को कलिंग पुस्तक मेला पुरस्कार-2020 के लिए चुना गया है. उनकी पुस्तक ‘विश्वास, अविश्वास व अंधविश्वास’ के लिए उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय किया गया है. आगामी 10 दिसंबर को उन्हें भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. महंत ने इससे पहले भी अनेक पुस्तकों की रचना की है. उनकी पुस्तक कौन आर्य, कौन द्राविड़, भगवान बुद्ध व भगवान महावीर पर पुस्तकों की रचना की है. उन्हें ओडिशा साहित्य अकादमी सम्मान मिल चुका है. भुवनेश्वर के ऑफिस में सेवानिवृत्त कर्मचारी रामचंद्र मयूरभंज जिले के रहने वाले हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
