भुवनेश्वर. भाजपा अध्यक्ष के बयानों को लेकर कांग्रेस ने भी जमकर जवाबी हमला बोला है. भाजपा और बीजद पर निशाना साधते हुए ओडिशा कांग्रेस के प्रमुख निरंजन पटनायक ने कहा कि ये दोनों दल एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. उन्होंने कहा कि बीजद ने निचले सदन में कृषि विधेयकों को पारित करते समय केंद्र का समर्थन किया था. कई राजनीतिक दलों ने समर्थन दिया था, जो अब बंद के समर्थन में आवाज उठा रहे हैं. यह स्पष्ट नहीं है कि भाजपा और बीजद के बीच कोई अंतर नहीं है. ओपीसीसी प्रमुख ने आगे सवाल किया कि बीजद ने पिछले 21 वर्षों में किसानों के लिए क्या किया है? पिछले 72 वर्षों में देश ने जो भी विकास देखा है, वह कांग्रेस की वजह से है. बीजद किसानों को सिर्फ झूठे वादे और झूठे आश्वासन देकर बेवकूफ बना रही है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
