सतर्क रहने के लिए सभी विभागों को निर्देश
बालेश्वर, गोविन्द राठी – स्थानीय सद्भावना सभागृह में संभावित तूफान बुलबुल से मुकाबला करने के लिए बालेश्वर जिला अधिकारी के. सुदर्शन चक्रवर्ती की अध्यक्षता में एक जरूरी बैठक गुरुवार शाम को हुई। इस बैठक में जिला आपातकालीन कार्यालय एवं अन्य विभाग की तरफ से प्रस्तुति को लेकर समीक्षा की गई। शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला के सभी ब्लॉकस्तरीय अधिकारी के सहित जिलाधिकारी स्तिथि को लेकर समीक्षा करेंगे। इसके अलावा जिला में मौजूद 140 चक्रवात आश्रय स्थल को तैयार रखने के लिए जिला अधिकारी ने निर्देश दिया है एवं विभिन्न ब्लॉक में मौजूद पॉलीथिन के स्टॉक पर समीक्षा की। जिन गांवों में बाढ़ आने की आशंका ज्यादा है, वहां पर लोगों को बाढ़ आश्रय स्थल में स्थानांतरण करने के लिए प्रस्तुत रहने के लिए कहा गया है। जिला आपातकालीन विभाग, उप जिलाधिकारी, सभी तहसीलदार, बीडीओ कार्यालय समेत मेडिकल एवं अन्य विभागों में 24 घंटे कंट्रोल रूम खोला गया है। विद्युत विभाग को पहले से जरूरी कदम लेने के लिए निर्देश देने के साथ विद्युत कटने पर कम समय में उसको दोबारा जोड़ने के लिए नेस्को अधिकारियों को कहा गया है। जिला शिक्षा अधिकारी को सभी स्कूलों में लोगों के रहने के लिए 8 एवं 9 तारीख को 24 घंटे खुले रखने के लिये प्रधान शिक्षकों को निर्देश देने के साथ शिक्षकों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। डॉक्टर एवं अन्य अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है एवं शिफ्ट अनुसार उनको कार्य में नियुक्त करने के लिए चार्ट प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा सभी घरेलू जानवरों के लिए स्वतंत्र व्यवस्था, गौ खाद्य, दवाइयां एवं मोबाइल वैन को प्रस्तुत रखने के लिए कदम उठाने के लिए सीडीवीओ को परामर्श दिया गया है। जिले में मोजूद ओड्राफ्ट, एनडीआरफ, दमकल विभाग को विभिन्न टीम में विभाजन कर विभिन्न स्थानों पर भेजा गया है। इसके सहित तालसरी में स्वतंत्र रूप से एक टीम को रखा गया है। इस बैठक में उप जिलाधिकारी हरीश चंद्र जेना, जिला आपातकालीन अधिकारी अभय नायक समेत सभी बीडीओ, तहसीलदार, विद्युत विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।