
भुवनेश्वर. परी मामले में भारतीय जनता पार्टी द्वारा राजभवन के सामने धरना दिए जाने के मामले पर बीजू जनता दल ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इस संबंध में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के उत्तर में पार्टी के वरिष्ठ नेता देवी प्रसाद मिश्र ने कहा कि पर इस मामले को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले का जांच करने के लिए नवीन पटनायक सरकार ने एसआईटी का गठन किया है. उन्होंने कहा कि एसआईटी के प्रमुख ने कहा है कि उन्हें कम से कम 2 सप्ताह का समय दिया जाना चाहिए, ताकि वह इस मामले में आगे कुछ बता सकें. ऐसे में भाजपा को इस मामले में राजनीति नहीं करनी चाहिए और जांच कर रहे अधिकारियों को 2 माह का 2 सप्ताह का समय देना चाहिए.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
		