-
मृतकों में सर्वाधिक तीन कटक जिला के
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से और सात संक्रमितों की मौत हुई है. मृतकों में सर्वाधिक तीन कटक जिला के शामिल हैं. राज्य में अब तक कोरोना से कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1,778 हो गयी है. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, बालेश्वर जिले में एक 56 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से पीड़ित था. कटक जिले में दो 74 व एक 64 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. 74 वर्षीय पुरुष मधुमेह मेलिटस और बेनिग्न प्रोस्टेटिक हाइपरट्रॉफी से भी पीड़ित था. यहां का 64 वर्षीय पुरुष मधुमेह मेलिटस, उच्च रक्तचाप, कोरोनरी धमनी रोग और अन्य रोगों से भी पीड़ित था. जगतसिंहपुर जिले में एक 59 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था. पुरी जिले में एक 50 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप से पीड़ित था. सुंदरगढ़ जिले में एक 63 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह, उच्च रक्तचाप और क्रोनिक किडनी रोग से भी पीड़ित था.