
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना के 368 नए सकारात्मक मामले पाये गये हैं. इनमें से संगरोध केंद्र से 212 तथा स्थानीय संक्रमण के 156 मामले शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और स्वास्थ्य विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, अनुगूल में 30, बालेश्वर में 16, बरगढ़ में 19, भद्रक में 19, बलांगीर में 18, कटक में 26, देवगढ़ में 1, ढेंकानाल में 4, गंजाम में 6, जगतसिंहपुर में 8, जाजपुर में 6, झारसुगुड़ा में 6, कलाहांडी में 6, कंधमाल में 2, केन्द्रापड़ा में 5, केंदुझर में 22, खुर्दा में 49, कोरापुट में 4, मालकानगिरि में 1, मयूरभंज में 24, नयागढ़ में 5, नुआपड़ा में 5, पुरी में 18, रायगड़ा में 2, संबलपुर में 11, सुंदरगढ़ में 45, स्टेट पूल में 10 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
- नये स्वस्थ हुए 570
- अब तक कुल परीक्षण 6180992
- अब तक कुल पॉजिटिव 321564
- अब तक कुल स्वस्थ हुए 315840
- अब तक कुल सक्रिय मामले 3893
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
