ढेंकानाल. जिले के तुमुसिंघा थाना क्षेत्र के खतुआहाटा में एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो महिलाएं की मौत हो गयी और एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. मृतकों की पहचान लक्ष्मी नायक और निरेई दास के रूप में की गई है. घायल की पहचान पुष्पांजलि बेहरा के रूप में बतायी गयी है, जो जिले के कामाख्यानगर ब्लॉक में माथाकरगोला पंचायत के अंतर्गत बलियासाही गाँव की निवासी हैं. जानकारी के अनुसार ये सभी महिलाएं ढेंकानाल शहर से अपने घर लौट रही थी, तभी रास्ते में चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और कार एक पुलिया से टकरा कर सड़क के किनारे पलट गयी. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस हादसे में लक्ष्मी की मौके पर ही मौत हो गई, अन्य दो को पुलिस ने ढेंकानाल अस्पताल पहुंचाया, जहां निरेई ने अंतिम सांस ली. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Check Also
ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर 16 नक्सली ढेर
मारे गए नक्सलियों में ओडिशा के जयराम उर्फ चेलापति भी शामिल इस पर एक करोड़ …