प्रमोद कुमार प्रृष्टि, पुरी
हिरासत में मौत के मामले को लेकर बासेलीसाही थाना के इंस्पेक्टर-इन-चार्ज (आईआईसी) को जीवनानंद जेना को तबादला कर दिया गया है. उन्हें अब जिला पुलिस मुख्यालय, पुरी में तैनात किया गया है. 20 नवंबर को एक सब-इंस्पेक्टर और दो कॉन्स्टेबलों को निलंबित कर दिया गया था. जेना की जगह पर बलांगा आईआईसी संजीव प्रधान को तैनात किया गया है. हिरासत में मृत्यु के मामले की कई एजेंसियों द्वारा जांच की जा रही है. इस मामले में पुरी के एसपी अखिलेश्वर सिंह का भी तबादला कर दिया गया है. आरोप है कि 19 नवंबर पुलिस अभिरक्षा में चोटों के कारण एक आरोपी की मौत हो गयी थी.
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …