-
लोकसेवा भवन से वीडियो कानफ्रेन्सिंग के जरिये मुख्यमंत्री नवीन पटनाय़क ने इस योजना का शुभारंभ किया
भुवनेश्वर – महिला व शिशु विकास एवं मिशन शक्ति विभाग को सोमवार ‘मो सरकार’ कार्यक्रम में शामिल किया गया। अब इस विभाग में कार्यान्वयन होने वाली विभिन्न योजनाओं के हिताधिकारियों के साथ सरकार सीधी बात करेगी। लोकसेवा भवन से वीडियो कानफ्रेन्सिंग के जरिये मुख्यमंत्री नवीन पटनाय़क ने इस योजना का शुभारभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला व शिशु विकास एवं मिशन शक्ति विभाग के अधीन हिताधिकारियों के लिए अनेक योजनाएं चलायी जा रही है। इन सभी योजनाओं का लाभ हिताधिकारियों को मिले यह अत्यंत महत्वपूर्ण है। बच्चों के पोषण से लेकर माता व बच्चों के मृत्य़ु दर को कम करने की दृष्टि से राज्य सरकार की सफलता में इस विभाग की भूमिका काफी अधिक है। इस विभाग के कर्मचारियों की मेहनत व लगन के कारण ही ममता कार्यक्रम जैसे कार्यक्रम पूरे देश में एक माडल बन गया है। राज्य में मिशन शक्ति योजना भी महिलाएओं के सशक्तिकरण का कार्य कर रही है। इन सभी अच्छे कामों को आगे जारी रखने तथा किसी भी हालत में भ्रष्टाचार से दूर रहने की उन्होनें अधिकारी व कर्मचारियों को हिदायद दी।मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी योजना की सफलता उसके हिताधिकारियों के संतोष पर निर्भर करता है। लोगों को अच्छी सेवा प्रदान करना मो सरकार कार्यक्रम का मूल लक्ष्य है। लोगों से मिल रहे फीडबैक के आधार पर योजनाओं को बेहतर बनाया जाएगा। उन्होंने जो अधिकारी व कर्मचारी अच्छा कार्य करेंगे, उन्हें प्रशंसा व पुरस्कार दिये जाने के साथ साथ जो लोग अच्छा काम नहीं करेगें उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम में महिला व शिशु विकास एवं मिशन शक्ति विभाग के मंत्री टुकुनी साहू ने विभाग को मो सरकार योजना में शामिल करने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इससे उनके विभाग का काम और अच्छा होगा। कार्यक्रम में मुख्य सचिव असित त्रिपाठी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरु किया गया मो सरकार कार्यक्रम एक अभिनव प्रयास है। इसके सफल कार्यान्वयन कैसे हो सकेगा इस पर जिलाधिकारियों को ध्यान देना चाहिए। इस कार्यक्रम में फाइव टी सचिव वी. कार्तिकेयन पांडियान इस विभाग के कर्मचारियों को मो सरकार कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रुप से बताया। इस कार्यक्रम में विभाग के सचिव व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।