Home / Odisha / मां स्वर्गीय सुशीला देवी को स्मृतियों में सहेजा बेटा मनीष सिंगला ने

मां स्वर्गीय सुशीला देवी को स्मृतियों में सहेजा बेटा मनीष सिंगला ने

  • प्रो गणेशीलाल की धर्मपत्नी पावन स्मृति में गो-दान और पौधरोपण

अशोक कुमार पाण्डेय, भुवनेश्वर

ओडिशा के राज्यपाल प्रो गणेशीलाल की धर्मपत्नी तथा प्रदेश की दिवंगत प्रथम महिला सुशीला देवी की पावन स्मृति में उनके सुपुत्र मनीष कुमार सिंगला की ओर से गो-दान, पौधरोपण तथा सामूहिक भोज का आयोजन किया गया. स्थानीय मारवाड़ी सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष व उद्योगपति महेन्द्र कुमार गुप्ता, सुरेश कुमार अग्रवाल, गजानन्दं शर्मा, मुन्ना अग्रवाल;एआरएसएसवाले, परशुराम मित्रमण्डल, भुवनेश्वर के अध्यक्ष समेत अनेक पदाधिकारीगण, समाजसेविका कविता गुप्ता, बाबा जीवन साहा तथा ओड़िया संगीत निदेशक मानस दास आदि उपस्थित थे. अपनी स्वर्गीय मां की पावन स्मृति में उनके सुपुत्र मनीष कुमार सिंगला ने स्थानीय यूनिट-1, राधाकृष्ण मंदिर तथा बायोबाबा मठ में अच्छी नस्ल की दो दुधारु गायें दान की. पटिया, शिखरचण्डी पहाड़ी पर जाकर साहा चैरिटेबुल ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रहे ‘ग्रीन ड्राइव अभियान’ के तहत अपनी ओर से सैकड़ों फलदार पौधे भी लगाये. मनीष कुमार सिंगला के साथ उनका लाड़ला कानु भी बड़ी प्रसन्नता के साथ उपस्थित होकर पौधे लगाया. अपने संबोधन में मनीष कुमार सिंगला ने बताया कि उनकी मां का यह सपना था कि हमसब को अपने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अधिक से पौधे लगाना चाहिए. आध्यात्मिक जीवन जीना चाहिए. गोसेवा करनी चाहिए तथा गरीबों तथा ब्राह्मणों की सेवा संग उनको भोजन आदि कराना चाहिए. उन्होंने साहा चैरिटेबुल ट्रस्ट के बाबा मानस दास के प्रकृति संरक्षण अभियान की सराहना की तथा अपनी ओर से आगे भी इसी प्रकार के सहयोग का भरोसा दिलाया. गौरतलब है कि मनीष कुमार सिंगला के बड़े ही आत्मीय गजानन्द शर्मा ने बताया कि उन्होंने ओडिशा के गवर्नर साहब की पत्नी स्वर्गीय सुशीला देवी के सानिध्य में रहकर प्रकृति संरक्षण, व्यक्तिहित, समाजहित, लोकहित तथा आध्यात्मिक कार्यों के आयोजन आदि के विषय में बहुत कुछ सीखा है. इसीलिए शिखरचण्डी पहाड़ी पर वे अपनी ओर से कुल दो हजार फलदार पौधे लगाएंगे, जिनमें अबतक पन्द्रह सौ पौधे रोपे जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि आज वे बहुत खुश हैं कि मनीष ने आज अपनी मां की पावन स्मृति में गोदान किया, पौधरोपण किया तथा बायोबाबा मठ में विशाल भोज का आयोजन कराया.

Share this news

About desk

Check Also

स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना

आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *