-
कहा-कांग्रेस के दबाव में आकर राज्य सरकार ने दी एसआईटी जांच के निर्देश
-
बीजद-भाजपा के बीच है भीतरी सांठगांठ – चेला कुमार
भुवनेश्वर. बीजद व भाजपा के बीच भितरी सांठगांठ है. दोनों के बीच में बहुत अच्छे संबंध हैं एवं दोनों मिलकर राज्य के संपदा को लूट रही हैं. प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी तथा सांसद डा ए. चेला कुमार ने पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पास आवश्यक संख्या न होते हुए भी भाजपा के टिकट पर बीजद के समर्थन से अश्विनी बैष्णव राज्यसभा के लिए चुने गये. दोनों के बीच के सांठगांठ का ऐसे अनेक उदाहरण हैं. उन्होंने कहा कि परी हत्या मामले में भाजपा चुप्प बैठी थी, लेकिन कांग्रेस लगातार इस मुद्दे को उठा रही थी. विधानसभा में भी हमने मामले में साफ तौर पर कहा था कि हाईकोर्ट के जज द्वारा मामले की जांच हो. उन्होंने कहा कि इस मामले में कांग्रेस दल के कांग्रेस के निरंतर दबाव के आगे राज्य सरकार को झुकना पड़ा है. राज्य सरकार ने कांग्रेस के दबाव में आकर हाईकोर्ट के तत्वाधान में एसआईटी जांच के लिए राजी हुई है. यह कांग्रेस के लिए एक बड़ी जीत है. उन्होंने कहा कि मामले में कांग्रेस किसी प्रकार से मौन नहीं बैठेगी. परी मामले में उसके माता-पिता कैसे न्याय पाएं पाएंगे, उसके लिए विपक्षी पार्टी की ओर से जो भी करना है, वह करने के लिए तैयार हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने कहा कि वह इस मामले में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से त्यागपत्र की मांग करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मामले में न्याय दिलाने तक कांग्रेस अपना कार्य करेगी.
कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता विधायक दल के नेता ने कहा कि हमारी जो मांग थी, वह उच्च न्यायालय की निगरानी में एसआईटी गठन की थी, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया.