भुवनेश्वर. नयागढ़ की 5 साल की बच्ची परी की हत्या के मामले में अभी तक हत्यारों का पता नहीं लग सका है. इस मामले में राज्य के उच्च शिक्षा व कृषि मंत्री अरुण साहू पर आरोपितों को बचाने का आरोप लग रहा है. ऐसे में मामले की सीबीआई जांच व कृषि मंत्री को मंत्रिमंडल से बहिष्कार करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कटक इकाई ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि अरुण साहू के मंत्री रहते इस मामले में निष्पक्ष जांच संभव नहीं है. अतः उन्हें मंत्रिमंडल से तत्काल हटाया जाना चाहिए. साथ ही मामले को सीबीआई को दिए जाने पर ही सही ढंग से जांच की जा सकेगी. यदि इस मामले की सीबीआई जांच नहीं की जाएगी तथा अरुण साहू को मंत्रिमंडल से नहीं हटाया जाएगा, तब तक विद्यार्थी परिषद पूरे प्रदेश में इस मामले को लेकर आंदोलन करेगी. कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस मामले में राज्य सरकार कतई संवेदनशील नहीं लग रही है. इस कारण राज्य सरकार को चाहिए कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के साथ-साथ मामले की सीबीआई जांच कराई जाए. इस विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सोनाली बहरा कटक जिला प्रमुख सहदेव साहू जिला संयोजक ओमप्रकाश पंडा, मानस बारिक, लोकनाथ महंत, मृत्युंजय, आशीर्वाद विश्वास, विजय बेहरा आदि कार्यकर्ता शामिल थे. जिला संगठन मंत्री संजय मलिक ने कार्यक्रम का संचालन किया.
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …