भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या में गिरवाट देखने को मिल रही है. राज्य में अब भी 4,102 कोरोना के सक्रिय मामले हैं. इनमें सर्वाधिक संक्रमिक सुंदरगढ़, खुर्दा और कटक जिले में हैं. जानकारी के अनुसार, अनुगूल में 278, बालेश्वर में 161, बरगढ़ में 166, भद्रक में 39, बलांगीर में 244, बौध में 12, कटक में 336, देवगढ़ में 28, ढेंकानाल में 31, गजपति में 4, गंजाम में 33, जगतसिंहपुर में 157, जाजपुर में 169, झारसुगुड़ा में 75, कलाहांडी में 163, कंधमाल में 6, केंद्रापड़ा में 163, केंदुझर में 115, खुर्दा में 337, कोरापुट में 90, मालकानगिरि में 40, मयूरभंज में 290, नवरंगपुर में 26, नयागढ़ में 24, नुआपड़ा में 195, पुरी में 180, रायगढ़ में 71, संबलपुर में 142, सोनपुर में 10, सुंदरगढ़ में 404, स्टेट पूल में 113 कोरोना पाजिटिव मरीज हैं.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …