भुवनेश्वर – बारिपदा शहर के पास मंचाबंधा में एक कार्टून गोदाम में बीती रात आग लग जाने के कारण लाखों रुपये के कार्टून जलकर राख हो गया है। इसके अलावा गोदाम में रखे गये अन्य सामन भी जल गया है। हालांकि इसमें गोदाम मालिक के परिवार को कोई नुकसान नहीं हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती देर रात आग लगने के बाद परिवार के लोगों ने उसे देखा व तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचा । दमकल विभाग की तीन गाड़ियां वहां आग बूझाने के काम में लगी। आग लगने के कारण की जानकारी नहीं मिल पायी है।
Check Also
धर्मेन्द्र प्रधान और मोहन माझी ने मधुसूदन दास को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने उत्कल गौरव मधुसूदन …