भुवनेश्वर – बारिपदा शहर के पास मंचाबंधा में एक कार्टून गोदाम में बीती रात आग लग जाने के कारण लाखों रुपये के कार्टून जलकर राख हो गया है। इसके अलावा गोदाम में रखे गये अन्य सामन भी जल गया है। हालांकि इसमें गोदाम मालिक के परिवार को कोई नुकसान नहीं हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती देर रात आग लगने के बाद परिवार के लोगों ने उसे देखा व तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचा । दमकल विभाग की तीन गाड़ियां वहां आग बूझाने के काम में लगी। आग लगने के कारण की जानकारी नहीं मिल पायी है।
Check Also
मुख्यमंत्री ने मयूरभंज के विभिन्न ब्लॉकों के लिए 420 करोड़ रुपये से अधिक की विकासात्मक परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास
328 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 133 परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया 91 …