
संबलपुर. यहां जुजुमुरा और हटिबरी रेलवे स्टेशनों के बीच गडगाबगल पुल के पास एक तेज रफ्तार वाली ट्रेन की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई. यह घटना शनिवार शाम हो हुई. हाथी की उम्र लगभग 10 से 12 साल बताया गया है. डीएफओ ने कहा कि यह हाथी राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस से टकरा गया. दुर्घटना के स्थान और परिस्थितियों पर एक जांच शुरू की गई है. रेलवे विभाग या वन क्षेत्र के कर्मचारियों की गलती भी देखी जा रही है. संबलपुर डीएफओ ने कहा कि रेलवे पटरियों के पास बढ़ने वाले अन्य झुंडों पर नजर रखी जा रही है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
