ढेंकानाल. आबकारी विभाग के अधिकारियों ने 180 लीटर देशी शराब जब्त की और इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, भुवन थाना क्षेत्र के सुरप्रतापपुर में उपरोक्त विभाग की टीम ने छापेमारी की थी. इस दौरान 180 लीटर देशी शराब बरामद हुई. इस सिलसिले में आठ लोग भी हत्थे चढ़े, जिनकी पहचान दुर्गा चरण सेठी और सुरेश पात्र ओडिशा गांव के, कैलाश मल्लिक, सनातन देव और पंचानन पुहान सुरप्रतापपुर गाँव के तथा भुवन एनएससी क्षेत्र के गोलक साहू, चुगुली साहू और निरोद साहू के रूप में बतायी गयी है. ये सभी शनिवार को गिरफ्तार किये गये. इन सभी आरोपियों को अदालत में भेज दिया गया है.
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …