
सुधाकर कुमार शाही, कटक
गोपालपुर इलाके में एक महिला को लूटने का मामला प्रकाश में आया है. इस दौरान स्थानीय लोगों ने एक आरोपी को धर-दबोचा है. जानकारी के अनुसार, गोपालपुर में दो अज्ञात बदमाशों ने एक महिला से लूटपाट की तो पीड़िता चिल्लाने लगी. उसकी चिल्लाने और रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग उसे बचाने के लिए दौड़े. इस दौरान बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए भागने में सफल रहा, जबकि दूसरे को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. इस घटना से इलाके में तनाव है. कटक में इन दिनों लूटपाट की घटना में वृद्धि देखने को मिल रही है. इससे पहले नयासड़क स्थित एक निजी फाइनेंस कंपनी में करोड़ों रुपये की लूटपाट हुई थी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
