भुवनेश्वर. आगामी 15 जनवरी को नई मतदाता सूची प्रकाशित होगी. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुशील लोहानी ने शुक्रवार को एक पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आगामी 5 और 6 तारीख को इसे लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा. इन 2 दिनों में प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ लेवल आफिसर मतदाता सूची वह फॉर्म लेकर उपस्थित रहेंगे. मतदाता यदि चाहें तो अपने नाम मतदाता सूची में देख सकते हैं और इसमें किसी प्रकार की त्रुटि होने पर आवश्यक फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में संशोधन के लिए 15 से 5 जनवरी तक जितने भी आवेदन आए होंगे, उनकी जांच की जाएगी. 15 जनवरी को नया मुद्दा सूची प्रकाशित की जाएगी. उन्होंने कहा कि मतदाता अपने नामों का संशोधन कर सकते हैं. यदि मतदाता सूची में किसी प्रकार की गलती है तो अपने संबंध में किसी प्रकार की जानकारी जोड़ने के या फिर नाम काटने के लिए या फिर संशोधन करने के लिए आवेदन किया जा सकता है. मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवास का प्रमाण पत्र देकर आवेदन करना होगा. यह आवेदन ऑनलाइन या आफ लाइन के जरिये किया जा सकता है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …