भुवनेश्वर। बरगढ़ जिला परिषद चुनाव में भाजपा के टिकट पर विजय प्राप्त करने वाले 9 जिला परिषद सदस्यों द्वारा भाजपा छोड़कर बीजद में शामिल होने के मामले में इन जिला परिषद सदस्यों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने कार्रवाई की मांग की है। प्रतिपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधि दल मंगलवार को राज्य चुनाव आयोग कार्यालय जाकर दल बदल निरोध कानून के तहत इन सदस्यों की सदस्यता को समाप्त करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। विपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक ने कहा कि सत्तारुढ़ बीजद राज्य में लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारु है। बीजद सरकार ने पिछले बार जिला परिषद के चुनाव से पहले जो कानून ले कर आयी थी, उसकी स्वयं ही धज्जिया उड़ा रही हैं। अब भाजपा के टिकट पर विजयी जिला परिषद सदस्यों को अपने पार्टी में मिला रही है। दल बदल विरोधी कानून के तहत इन सदस्यों की सदस्यता समाप्त होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सत्तारुढ़ बीजद ने जमनत को प्रभावित करने के साथ साथ जन प्रतिनिधियों को अपने पार्टी में शामिल करने के लिए धमकी भी दी है। सत्तारुढ़ पार्टी सत्ता की मशिनरी का उपयोग कर चुने हुए लोकप्रतिनिधियों पर दबाव डालने का काम किया है। यह बरगढ़ की जनता के साथ धोखा है। यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। इस प्रतिनिधि दल में पार्टी के उपाध्यक्ष अश्विनी षडंगी, प्रवक्ता उमाकांत पटनायक भाजपा के बरगढ़ के जिलाध्यक्ष अरुपानंद साहू व इराशिष आचार्य भी शामिल थे।
Home / Odisha / बरगढ़-भाजपा छोड़कर बीजद में शामिल होने पर जिला परिषद सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …