भुवनेश्वर. सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई यूटिलिटी (सेसु) का प्रबंधन संभालने के बाद टाटा ग्रुप की सहायक कंपनी टाटा पावर कंपनी लिमिटेड (टीपीसीएल) ने ओडिशा की वेस्टर्न इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी (वेस्को) और साउदर्न इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी आफ ओडिशा लिमिटेड (साउथको) का प्रबंधन संभालने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. जानकारी के अनुसार,
ओडिशा विद्युत नियामक आयोग ने वेस्को और साउथको के लिए बोलियां आमंत्रित की थीं.
इस प्रक्रिया में और बोलियों के मूल्यांकन पर टीपीसीएल को सफल बोलीदाता के रूप में चुना गया है. टीपीसीएल को ऑपरेटिंग कंपनी की साधारण शेयर पूंजी का 51 प्रतिशत अधिग्रहण करना है और ग्रिडको का शेयर 49% होगा. रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल और लेटर ऑफ इंटेंट के अनुसार, दोनों कंपनियों के सभी मौजूदा कर्मचारियों को डीम्ड लाइसेंसधारी को हस्तांतरित किया जाएगा. स्थानांतरण के बाद उनके रोजगार के नियम और शर्तों को किसी भी तरीके से उनकी मौजूदा सेवा शर्तों से वंचित नहीं किया जायेगा.