-
कटक जिला मजिस्ट्रेट के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को दिया ज्ञापन

कटक. हिंदू सेना छात्र संघ की ओर से कटक जिला अधिकारी कार्यालय के पास प्रदर्शन करते हुए परी हत्याकांड की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है एवं इस संदर्भ में कटक मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपा गया. इस ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि परी हत्याकांड घटना के मुख्य आरोपी बाबुली नायक और नयागढ़ के विधायक और सत्तारूढ़ बीजेडी के मंत्री अरुण साहू शामिल हैं. इसलिए इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की गई है. लंबे समय से राज्य में कानून-व्यवस्था बाधित है। राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो 2017-18 की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में 53.23 बच्चे लापता हैं और लापता व्यक्तियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. हम चाहते हैं कि सीबीआई राज्य में बाल अपहरण और अंग तस्करी के अपराधियों की जांच और दंडित करे और 53.23 बच्चों और उनके परिवारों, जैसे परि हत्या के अपराधियों को कड़ी सजा देने, उनके परिवार को सहायता और सुरक्षा प्रदान करने और सरपंच सौम्या रंजन की रक्षा करने का आग्रह करते हैं जिन्होंने इस घटना को सार्वजनिक किया. इस कार्यक्रम में हिंदू सेना छात्र संघ के कटक जिला अध्यक्ष सुजीत दास, राज्य अध्यक्ष देवाशीष राउत सहित ज्योति रंजन बेहरा, सुमन नायक, विशाल साहू, साहिल सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
