बालेश्वर. बदमाशों ने जलेश्वर थाना क्षेत्र के भोगराई ब्लॉक के कामरेडा बाजार में कथित तौर पर एक बैंक के एटीएम से नकदी लूट ली. जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने गैस कटर की मदद से गुरुवार रात एक्सिस बैंक के एटीएम मशीन को खोला. उन्होंने इसके ऊपर लगे कैश डिस्पेंसर के कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि, एटीएम से चुराई गई रकम का सही पता नहीं चल पाया है. इसकी सूचना पाकर जलेश्वर एसडीपीओ और कामरेडा पुलिस थाने के प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की है. इससे पहले बुधवार रात को कुछ बदमाशों ने जिले के सोरो में एक्सिस बैंक और एक अन्य फाइनेंस कंपनी के दो एटीएम को तोड़कर लाखों रुपये लूट लिये थे.
पुलिस को एटीएम की लूट में अंतर-राज्य गिरोह की संलिप्तता का संदेह है, जिन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में ऐसे अपराधों को अंजाम दिया है. ऐसी ही एक घटना पिछले अक्टूबर में भुवनेश्वर में हुई थी, जब बदमाशों ने यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से 20 लाख रुपये से अधिक की चोरी की थी. उन्होंने मशीन को खोलने के लिए गैस कटर का भी इस्तेमाल किया था. इसी महीने भोगराई में यूको बैंक से बाइक सवार बदमाशों ने 20 लाख रुपये लूट लिये थे. बैंककर्मियों को बंदूक की नोंक पर आतंकित करने के बाद लुटेरों ने नकदी लूट ली थी.
पिछले महीने कमिश्नरेट पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया था जो भुवनेश्वर में एक अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य थे. वे राजधानी के पटिया में एक एटीएम लूट मामले में शामिल थे.
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …