भुवनेश्वर. घने कोहरे के कारण शुक्रवार सुबह ओडिशा में तीन स्थानों पर पारा लुढ़क गया. पिछले 24 घंटों में 16 स्थानों पर तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. बौध, सुंदरगढ़ और सोनपुर में घने कोहरे के साथ दृश्यता कम रही. बौध में दृश्यता 50 मीटर और सुंदरगढ़ व सोनपुर में 100 मीटर तक सीमित रही. इसके अलावा कोरापुट और फुलबाणी में भी हल्के कोहरे के असर के कारण दृश्यता 500 मीटर तक रही. सोनपुर 8.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ ओडिशा में फिर से सबसे ठंडा स्थान रहा. इसके बाद दरिंगबाड़ी में 9 डिग्री, फुलबाणी व अनुगूल में 10 डिग्री, भवानीपाटना में 10.8 डिग्री और झारसुगुड़ा में 11.8 डिग्री पारा दर्ज किया गया.
तालचेर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा. केंदुझर में 12.8 डिग्री, सुंदरगढ़ में 13 डिग्री, बलांगीर और कोरापुट में 13.2 डिग्री, बारिपदा में 14 डिग्री के साथ, हीराकुद में 14.1 डिग्री, संबलपुर और टिटिलागढ़ में 14.2 डिग्री और बौध में 14.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
कटक में जहां न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं भुवनेश्वर में न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मालकानगिरि में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Home / Odisha / घने कोहरे का कहर, दृश्यता रही प्रभावित, 16 स्थानों पर तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …