
भुवनेश्वर. ओडिशा के कई जिलों में शुक्रवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किये गये. हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार यह झटके मयूरभंज और बालेश्वर जिले में महसूस किये जाने की सूचना है. मयूरभंज जिले के बारिपदा टाउन में रिक्टर पैमाने पर 3.9 तीव्रता वाले हल्के भूकंप के झटके थे. भूकंप के झटके आज तड़के लगभग 2.13 बजे महसूस किए गए. बारिपदा के अलावा जिले के बड़साही, खुंटा, बेटनोटी, मंट्री और उदाला में भी भूकंप महसूस किया गया. हालांकि जिले से अभी तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. इसी तरह से बालेश्वर जिले के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
