Home / Odisha / पुलिस विभाग की सभी जरूरी सहायता के लिए अब एक नंबर 112

पुलिस विभाग की सभी जरूरी सहायता के लिए अब एक नंबर 112

  • त्वरित सेवा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री ने दी1098 पदों को मंजूरी

भुवनेश्वर. अब समस्त प्रकार की जरूरी सेवा के लिए एक ही नंबर डायल करना होगा. राज्य पुलिस की ओर से दी जा रही है समस्त जरूरी सहायता के लिए अब 112 नंबर डायल करने पर सहायता प्राप्त हो सकेगी. पुलिस अंबुलांस दमकल तथा महिला हेल्पलाइन जैसे विभिन्न अत्यावश्यक सेवाओं के लिए अब अलग-अलग नंबर डायल करने की आवश्यकता नहीं होगी.

लोगों की सुविधा तथा त्वरित सेवा प्रदान करने की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से विभिन्न सहायता नंबर जैसे वन 100, 101, 102, 104, 108, 181 , 1098 कर उसके स्थान पर दो बनाया गया है. 112 के जरिए लोगों को प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग में 108 पदों को अनुमोदन दिया है दोसा के लिए चार डीएसपी 151  सब इंसिपेक्टर तथा 203 सहकारी सब इंसिपेक्टर के पदों को मंजूरी दी है. इसके  अलावा 740 कांस्टेबलों के पदों का भी  मंजूरी दी है. आउटसोर्सिंग के जरिए 198 काल टेकर एक्जिक्युटिव 236 वाहन लगाये जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब एक ही नंबर पर अवश्य के सहायता प्रदान करने के कारण लोगों को उत्तम सेवा प्रदान करने में पुलिस सफल होगा तथा व्यवस्था के प्रति लोगों की विश्वास मजबूत होगा.

Share this news

About desk

Check Also

धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद

बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *