
भुवनेश्वर. अब राज्य में 400 रुपये में कोरोना का आरटीपीसीआर परीक्षण किया जा सकेगा. बुधवार को निजी लैबों में कोरोना के टेस्ट फीस निर्धारित की है. इस संबंध में स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की ओर से आधिकारिक रूप से विज्ञप्ति जारी की गई है. विज्ञप्ति के अनुसार अब निजी लाभ आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए जीएसटी समेत कुल 4 सौ रुपये ले सकेंगे.
उल्लेखनीय है इससे पूर्व निजी लैब में कोरोना परीक्षण हेतु 22 सौ रुपये देना पड़ता था. अगस्त माह में राज्य सरकार ने इस दर को कम करके 12 सौ रुपये किया था. निजी लैबरोटरी की ओर से की जा रही है. टेस्ट आरएमसी के तत्वाधान में होगा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
