-
परी को न्याय मिलने तक भाजपा का संग्राम जारी रहेगा
भुवनेश्वर. सत्तारूढ़ बीजू जनता दल वह कांग्रेस इकट्ठा होकर गरीब माता-पिता की बच्ची परी को न्याय देने के बदले आरोपित व आरोपित को बचाने वाले मंत्री अरुण साहू को सुरक्षा दे रहे हैं. प्रतिपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक ने यह आरोप लगाया है. बुधवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में नायक ने कहा परी की हत्या का मामला एक अपहरण से शुरू हुआ था. परी के माता-पिता ने बच्ची की आंख किडनी चोरी किए जाने के संबंध में आरोप लगाया है. उन्होंने सवाल किया कि 4 माह से पुलिस किस चीज की जांच कर रही थी. परी के माता-पिता ने बार-बार बाबूला नायक व मंत्री अरुण साहू का नाम लिया है. उन्होंने प्रश्न किया कि इसके बावजूद भी इन दोनों को जांच के दायरे में क्यों नहीं लाया गया. उन्होंने कहा कि मंत्री अरुण साहू से स्थानीय सरपंच की एक ऑडियो वायरल हुई है, जिसमें मंत्री साहू ने स्थानीय सरपंच को परी को न्याय देने के लिए आंदोलन बंद करने के लिए धमकी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस कोई कार्यवाही क्यों नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस मामले में परी को न्याय देने के लिए संग्राम जारी रखेगी. इस पत्रकार सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती वह अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे.