पुरी: पुरी-सतपाड़ा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलग-अलग स्थानों पर दुर्घटनाओं में कम से कम दस लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बतायी गयी है. ये हादसे कल शाम को हुए हैं. खबरों के अनुसार, ये हादसे सुनामुहिन चौक, ब्रह्मगिरि ढाबा चौक, कॉलेज चौक, ब्लॉक चौक और कठुआ अरेदी चौक पर हुए. घायलों को शुरू में रीबाना नुआगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में ले जाया गया और बाद में उनमें से पांच को गंभीर चोटों के कारण पुरी के जिला मुख्यालय अस्पताल में भेज दिया गया. ये हादसे एक कार की वजह से हुए, जिसे लोगों ने पकड़ा और पुलिस ने कार को जब्त कर उसके चालक को हिरासत में ले लिया है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …