शैलेश कुमार वर्मा, कटक. पवित्र कार्तिक मास के खत्म होते ही यहां के मछली बाजार में आज ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ के कारण कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन देखने को मिला. लोगों के बीच सामाजिक दूरी नहीं दिखी. कुछ ने मास्क ठीक से नहीं पहना था. मछली बाजार में आज उमड़ी भीड़ ने बालियात्रा की याद जाता करा दी. मंगलवार को इससे अधिक भीड़ देखने को मिली थी. मंगलवार का दिन होने के बावजूद लोगों की भीड़ देखने को मिली. उल्लेखनीय है कि कार्तिक महीने में लोग शुद्ध शाकाहारी भोजन करते हैं. इस दौरान लहसून, प्याज और मांसाहारी भोजन नहीं किया जाता है. लेकिन कार्तिक महीने के बीतते ही यहां छाड़खाई उत्सव मनाया जाता है. मंगलवार व बुधवार को यह उत्सव मनाया गया. हालांकि मंगलवार को सामान्य तौर पर यहां लोग शुद्ध शाकाहारी भोजन करते हैं, लेकिन छाड़खाई उत्सव होने के कारण लोगों ने जमकर मछली, चिकेन और मीट की खरीदारी की. लोगों की भीड़ उमड़ने के कारण मछली, चिकेन और मीट की कीमत में उछाल देखने को मिली.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
