भुवनेश्वर. ओडिशा में ताजा चक्रवात का कोई असर नहीं पड़ेगा. यह जानकारी भुवनेश्वर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय ने दी है. ओडिशा में मौसम के शुष्क रहने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है. इसके कारण कलाहांडी, कंधमाल, सोनपुर, सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, केंदुझर जिलों में तड़के एक से दो स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छाया रहने की संभावना है. इस कारण दृश्यता प्रभावित होगी. राजमार्गों पर वाहन चालकों को सावधानी पूर्वक वाहन चलाना होगा. राज्य में सबसे ठंडे स्थान के रूप में सोनपुर को 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. ओडिशा में 17 स्थानों पर पिछले 24 घंटों में तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. सोनपुर में 8.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, इसके बाद फूलबाणी में 9 डिग्री, अनुगूल में 10 डिग्री, दरिंगबाड़ी में 10.5 डिग्री और भवानीपटना में 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह केंदुझर में 12.2 डिग्री सेल्सियस, तालचेर में 12.3 डिग्री, बारिपदा में 12.5 डिग्री, कोरापुट में 12.6 डिग्री और झारसुगुड़ा में 12.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा सुंदरगढ़ में 13 डिग्री सेल्सियस, बौध में 14 डिग्री, कटक में 14.2 डिग्री, टिटिलागढ़ में 14.5 डिग्री और चंदबली और संबलपुर में 14.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. भुवनेश्वर में तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …