भुवनेश्वर । सरकारी मान्यता प्रदान, न्यूनमत मासिक वेतन 21 हजार करने, सेवा निवृत्ति के बाद मासिक छह हजार रुपये की पेंशन आदि 22 सूत्री मांगों को लेकर आशाकर्मियों ने सोमवार को लोवर पीएमजी में विरोध प्रदर्शन किया आशाकर्मी संघ के अध्यक्ष लोभाकांत स्वाईं के नेतृत्व में सैकड़़ों आशाकर्मी मास्टर कैंटिन से रैली निकाल कर लोवर पीएमजी पहुंचे व वहां विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सीटू के नेताओं ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए राज्य व केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों की आलोचना की। इसके बाद एक प्रतिनिधि मंडल स्वास्थ्य मिशन के निदेशिका श्रीमती शालिनी पंडित से मिलकर ज्ञापन सौंपा। इस प्रदर्शन में सीटू के प्रदेश महासचिव विष्णु महांति व जनार्दन पति उपस्थित थे।
Check Also
न्यायमूर्ति दीक्षित कृष्ण श्रीपाद ने उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में ली शपथ
भुवनेश्वर। न्यायमूर्ति दीक्षित कृष्ण श्रीपाद ने सोमवार को ओडिशा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप …