-
50 से अधिक कार्यकर्ता हिरासत में
-
परी को न्याय की मांग
भुवनेश्वर. नयागढ़ के 5 साल की बच्ची परी की हत्या मामले में न्याय प्रदान करने तथा कृषि मंत्री अरुण साहू को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को भुवनेश्वर स्थित कृषि मंत्री अरुण साहू के आवास का घेराव किया. इस दौरान वहां उपस्थित सुरक्षाकर्मी परिषद के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प देखने को मिली. प्राप्त जानकारी के अनुसार, न्याय प्रदान करें तथा इस मामले में दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही करने की इस मामले में शामिल होने के कारण उन्हें मंत्रिमंडल से हटाने की मांग को लेकर परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता एक रैली निकालकर उनके सरकारी आवास के पास पहुंचे. परिषद के प्रदेश मंत्री शशिकांत मिश्र महानगर मंत्री संबित प्रसाद राउत के नेतृत्व में कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए अरुण साहू के सरकारी आवास का घेराव करने का प्रयास किया. तभी वहां उपस्थित सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया है इसमें 50 से अधिक कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. परिषद के प्रदेश मंत्री शशिकांत मिश्र का कहना था कि राज्य सरकार परी को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन को कुचलने के लिए पुलिस का इस्तेमाल कर रही है लेकिन परी को न्याय दिलाने में उसकी कोई रुचि नहीं है.